जनपद हापुड़ के पिलखुवा सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक्सरे मशीन के न होने से मरीजों को परेशानी हो रही हैं। रोजाना दर्जनों मरीज हड्डी से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए आते हैं, लेकिन इलाज न मिलने के कारण मरीजों को बिना एक्स-रे कराए लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में एक्स-रे नहीं होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में अधिक पैसे खर्च कर एक्स-रे कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य को संचालित हुए पांच साल से अधिक का समय हो गया है। सीएचसी पर रोजाना बड़ी संख्या में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मरीज आते हैं। वर्तमान में गेहूं फसल की कटाई एवं निकासी का कार्य चल रहा है। इसके बावजूद भी रोजाना अस्पताल की ओपीडी 250 से अधिक है। लेकिन अस्पताल में अभी तक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक्सरे मशीन नहीं लगी है। रोजाना दर्जनों मरीज हड्डी से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए आते हैं, लेकिन इलाज न मिलने के कारण परेशान होकर लौटना पड़ रहा है।
चिकित्सक सीएचसी आने वाले हड्डी रोग से ग्रस्त मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करते हैं। जो जिला अस्पताल नहीं जाते हैं, उन्हें निजी अस्पताल जाने पर आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है। जहां चिकित्सक की फीस से लेकर एक्सरे कराने तक का आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। अस्पताल में आए पिलखुवा के मोहल्ला निवासी रवि ने बताया कि बाइक फिसल जाने के कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई। सीएचसी में एक्सरे नहीं होने के कारण उसने निजी अस्पताल एक्सरे कराना पड़ा है। इसके अलावा पांच से सौ रुपये चिकित्सक की फीस देनी पड़ी। प्लास्टर और दवा का अलग से खर्च करना पड़ा।
सीएचसी पिलखुवा प्रभारी चिकित्सक डॉ. शेखर सिंह- ने बताया की हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती और एक्सरे मशीन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है। जल्द ही चिकित्सक की तैनाती और एक्सरे की व्यवस्था हो जाएगी।