जनपद हापुड़ में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने छह स्थानों पर कार्यवाही की है।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम असौड़ा में किठौर रोड पर मंशाराम त्यागी द्वारा बनाए गए 200 वर्ग मीटर के धर्मकांटा, हर्ष विहार में सुशील वर्मा द्वारा 125 वर्ग मीटर में बनाए गए गोदाम, ग्राम असौड़ा में सरफराज अंसारी द्वारा दो हजार वर्ग मीटर में बनाए गए सामुदायिक केंद्र, फ्री गंज रोड पर सरिता भाटी द्वारा 20 वर्ग मीटर में बनाई गई दुकान और ग्राम रघुनाथपुर मार्ग पर नरोत्तम पुरी द्वारा 200 वर्ग मीटर में बनाए गए होटल पर कार्यवाही की गई है।
एक स्थान पर सीलिंग को तोड़ने के मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता वीरेश राणा, सुभाष चंद चौबे और राकेश सिंह तोमर आदि रहे।