जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को मतदान के लिए मतदाताओं में जहां जमकर उत्साह दिखा, वहीं कुछ मतदाताओं के नाम सूची में न मिलने पर मायूसी हाथ लगी। बूथों पर ऐसे लोग बीएलओ से उलझते भी दिखे। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में उन्हें बिना मतदान किए ही लौटना पड़ा।
एक ओर सरकार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक और हर हाल में मतदान करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती रही। वहीं बूथों पर मतदान करने पहुंचे लोग मतदाता सूची से नाम गायब पाकर हैरान हुए और मायूस नजर आए। सूची में नहीं मिला नाम, मतदाता मायूस
ब्लाक परिसर में सुबह करीब नौ बजे नगर के रहने वाले देवेंद्र सिंह वोट डालने के लिए पहुंचे। काफी देर कतार में लगने के बाद जब उसका नंबर आया तो बीएलओ ने लिस्ट में नाम न होने की बात कहकर मतदान नहीं करने दिया। देवेंद्र का कहना है कि उसने फार्म भरकर जमा किया था, फिर भी उसका नाम मतदाता सूची में नहीं आया।
वहीं नगर के तहसील मार्ग निवासी सुनीता, अर्चना ने बताया कि बूथ पर वह अपने परिवार की पर्ची बनवाने पहुंची। बीएलओ ने सूची खंगालनी शुरु की, तो पता चला कि केवल उनका नाम ही सूची में है। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव में उनके परिवार के पांच लोगों ने मतदान किया, अब इस सूची में केवल एक ही नाम मौजूद है। सूची में नाम नहीं मिलने से मतदाता मायूस हो गए। बाद में वह निराश होकर वहां से लौट गए।