जनपद हापुड़ में चले नसबंदी पखवाड़े में जिले के स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी के प्रति महिला एवं पुरुष जागरूक हो रहे हैं।
जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला और पुरुषों को नसबंदी कराने के प्रति जागरूक किया जाता है। महिलाओं की तुलना में पुरुष कम नसबंदी कराते हैं। नसबंदी कराने के लिए 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक अभियान चलाया गया था।
इसमें टीमों ने जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक किया। पखवाड़े में स्वास्थ्य अधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। इसमें 10 पुरुषों की नसबंदी हुई है। जबकि 111 महिलाओं की नसबंदी हुई है।
पुरुष और महिला नसबंदी कराने पर स्वस्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिलाओं को नसबंदी कराने पर 2000 रुपये और पुरुषों को नसबंदी कराने पर 3000 रुपये मिलते हैं। प्रेरक को भी धनराशि मिलती है।
हापुड़ सीएमओ-डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जागरूकता के बाद 10 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। जबकि 111 महिलाओं की नसबंदी हुई है। नसबंदी के प्रति जिले में जागरूकता फैलाई जा रही है। महिला एवं पुरूष जागरूक हो रहे हैं।