Lok Sabha Elections 2024 : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लोकसभा क्षेत्र की गढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के जनाधार में सेंध नहीं लग सकी। भाजपा का जनाधार मजबूती से खड़ा दिखाई दिया। जबकि कांग्रेस-सपा गठबंधन और बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी होने के चलते वोटों का बिखराव दिखा। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बना दिखा।
लोकसभा चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हो, शुक्रवार को मतदाताओं ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान से पहले और बाद में विभिन्न स्थानों पर तीनों मुख्य प्रत्याशियों को लेकर लोग चर्चा करते दिखाई दिए। हालांकि अधिकांश मतदाता शांत नजर आए। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही मुख्य राजनैतिक दलों ने जातिगत और दलगत वोट को लेकर गुणा भाग करना शुरू कर दिया था। वहीं लोग सोच रहे थे कि मुस्लिम मतदाताओं का रुख किस प्रत्याशी की तरफ होगा।
2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद वर्ष 2019 में भाजपा से जुड़े मतदाता मजबूती के साथ अपने संगठन के साथ खड़े दिखाई दिए, वहीं दलित समेत अन्य समाज के लोगों ने भी भाजपा का साथ दिया। कमोबेश यही स्थिति इस लोक सभा चुनाव में देखने को मिला।
भाजपा का समर्थक मतदाता अडिग नजर आया, हालांकि कांग्रेस-सपा गठबंधन, बसपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस वोट बैंक में सेंधमारी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगा सकी। वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एक-दूसरे के मतदाताओं पर खूब जोर लगाया। जिसके चलते मुस्लिम समेत अन्य समाज के मतदाताओं में बिखराव देखने को मिला। हालांकि मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।