हापुड़ में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में रोडवेज बसों के जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रथम चरण के चुनाव ड्यूटी में गई छह बसें लौट आई है। वहीं, दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी में लखनऊ मार्ग पर चलने वाली चार बसें भेजी गईं हैं। यात्रियों को राहत दिलाने के लिए बरेली तक संचालित होने वाली बसों का संचालन लखनऊ तक किया जा रहा है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से चार बसें प्रथम चरण के मतदान से पूर्व ही चुनाव ड्यूटी में भेज दी गई थी, जो अंतिम चरण का चुनाव संपन्न कराने के बाद ही लौटेंगी। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होना है, इसके लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए चार ओर बसें चुनाव ड्यूटी में भेजी गई है।
इससे आसपास के यात्रियों के साथ लंबे रूट के यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। चारों बसों का संचालन लखनऊ मार्ग पर होता है, चुनाव ड्यूटी में बसें जाने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने बसों को भेजे जाने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली मार्ग पर संचालित होने वाली चार बसों का संचालन लखनऊ तक करने का निर्णय लिया है।