कालोनी में पानी की पाइप लाइन फटने से बहा लाखों लीटर पानी
जनपद हापुड़ की आवास विकास कालोनी में पानी की पाइप लाइन फटने से आबादी को 20 घंटे तक नहाने के पानी के लिए भी तरसना पड़ा।
मेरठ रोड स्थित आवास कालोनी के संजय विहार में गुरुवार की सुबह पानी की लाइन फट गई। पानी की पाइप लाइन फटने से पानी लगातार चलता रहा और लाखों लीटर पानी कालोनी में भर गया। सर्दी में कालोनी में पानी भरने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी।
इसके अलावा रात को अहैड के पानी के चलते लोगों का काम चल निकला। परंतु सुबह के समय पानी नहीं मिलने के कारण ज्यादतर घरों के लोग नहाने के लिए भी तरस गए। जिसके बाद लोगों ने पालिका को फोन किए।
शुक्रवार की दोपहर को पाइप लाइन की मरम्मत कराई गई। परंतु थोड़ी देर सप्लाई चलने के बाद फिर से पाइप फट गया।जिसके चलते फिर से पानी की सप्लाई ठप हो गई है।