हापुड़ में भीषण गर्मी और लू से स्कूली बच्चे बेहाल हो रहे हैं, डीएम के आदेश पर 24 और 25 अप्रैल का अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश में लू और अत्यधिक गर्मी का हवाला दिया गया है। वहीं, 26 को चुनाव के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अप्रैल महीने में ही उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिनभर गर्म हवाएं भी चलीं। बीच-बीच में बादल जरूर आए, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों को घर लौटते समय अधिक परेशानी होती है। डीएम ने कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। अब 24 और 25 अप्रैल को समस्त स्कूल बंद रहेंगे।
जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान को लेकर जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिले में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव हैं, 26 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में इस दिन भी स्कूल बंद ही रहेंगे। भीषण गर्मी में छात्रों को तीन दिन का अवकाश मिलेगा। डीआईओएस ज्योति दीक्षित ने बताया कि अधिक गर्मी और लू के चलते कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में डीएम के आदेश पर 24 व 25 अप्रैल का अवकाश घोषित किया गया है।