जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पुरानी रंजिश में पांच युवकों ने ढाबा संचालक पिता-पुत्र को बेरहमी से पीट- पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने दो को नामजद करते पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव पिथनपुरा निवासी धीरज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने पिता मंगू यादव के साथ रिलायंस रोड भोवापुर गांव पर ढाबा चलाता है। 7 अप्रैल को गालंद निवासी अरुण दो साथियों के साथ ढाबे पर आया। सिगरेट के रुपये न देने को लेकर विवाद करने लगा, जिसकी उसके द्वारा छिजारसी चौकी पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश मानने लगा, और ढाबा बंद कराने की धमकी दी थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते 19 अप्रैल की देर रात अरुण और भूरा तीन साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे और पिता-पुत्र को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया।
सीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि ढाबा संचालक धीरज की तहरीर पर गांलद निवासी अरुण और भूरा को नामजद करते पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।