जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में शनिवार रात को देहात में रातभर लो वोल्टेज रहे। जिसके कारण उपकरण भी नहीं चल सके। इसके साथ ही दो दिन में चार ट्रांसफार्मर भी फुंके हैं।
गर्मियों में बिजलीघर और ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। जिसका असर अब उपभोक्ताओं की दिनचर्या पर पड़ना शुरू हो गया है। बिजली कटौती से हर कोई परेशान है। शहर में जहां ट्रिपिंग हो रही है वहीं देहात में अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। देहात में रातभर लो वोल्टेज के कारण उपकरण नहीं चले। जंगल के जो फीडर बनाए गए हैं, उन पर आठ घंटे भी नियमित सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इस अव्यवस्था से लोगों में रोष है। आगामी महीनों में गर्मी और बढ़ेगी ऐसे में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखना आसान नहीं होगा।
उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि गर्मी में बिजली की मांग अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में फाल्ट व लो वोल्टेज की समस्या बन जाती है।हालांकि, जिले में रिवैंप और बिजनेस प्लान के तहत ट्रांसफार्मरों के लोड बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसे में जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।