जिले में मेरठ प्रांत का 63वां प्रांत अधिवेशन 23 से 25 दिसंबर को होने जा रहा हैं पहली बार
हापुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का 63वां प्रांत अधिवेशन हापुड़ की एतिहासिक भूमि पर पहली बार होने जा रहा है। हापुड़ जिले में 23 से 25 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर में अधिवेशन होगा। अधिवेशन में मेरठ प्रांत के 21 जिलों के छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद भाग लेंगे।
इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रांत मंत्री हंस चौधरी ने कहा कि अधिवेशन में सम्मलित प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण एवं देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।
अभाविप का प्रांत अधिवेशन शिक्षा एवं राष्ट्र जीवन से जुड़े विषयों पर विचार का गंभीर एवं रचनात्मक मंच है। उन्होंने बताया कि प्रांत अधिवेशन में सम्मलित होने वाले कार्यकर्ता वर्षभर देश में युवाओं के द्वारा राष्ट्र पुननिर्माण एवं समाज जीवन के उत्थान के लिए किये जाने वाले कार्यों का संकल्प एवं ऊर्जा लेकर अपने जिलों को वापस जाते हैं।
प्रांत सह मंत्री क्षमा शर्मा, गौरव गौड़, धमेंद्र सिंह, बिट्टू जाटव, तुषार भारद्वाज, संजीव कुमार, प्रियांशु वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।