जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से फर्जी प्रपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल व हजारों रुपये की नकदी बरामद की गई है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पिछले मुखबिर के माध्यम से फर्जी प्रपत्र (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों की सूचना पुलिस को मिली। इस पर थाना देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह व एसओजी प्रभारी निरीक्षक नजीर अली खान की टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था।
मुखबिर की सूचना पर टीम ने बृहस्पतिवार को मेरठ रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, चार आधार कार्ड, दो मोबाइल व हजारों रुपये की नकदी बरामद की है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो दोनों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम करते हैं। दोनों की पहचान सलीम निवासी गांव भाड़ेपुर जिला गाजियाबाद व प्रदीप चौहान निवासी मोहल्ला सेवानगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों क्लोन वेबसाइट के माध्यम से अपात्र लोगों के फर्जी प्रपत्र तैयार कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं। दोनों आरोपी इस काम को पिछले करीब छह माह से कर रहे थे।