हापुड़/हाफिजपुर। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गन्ने और गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से पांच बीघा गेंहू व दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है। पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने के पीछे गांव नवादा निवासी अभिजीत व सुधीर के गेंहू व गन्ने के खेत हैं। मंगलवार की दोपहर बाद 33 हजार की हाईटेंशन लाइन फसलों पर टूट कर गिर गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की टीम ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने से अभिजीत की पांच बीघा गेंहू व सुधीर की दो बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है।