हापुड़ में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में फायर व इवेक्यूशन ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें अग्निशमन विभाग ने फायर टेंडर मशीन से आगू पर काबू पाया और 500 छात्रों व शिक्षकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
मॉक ड्रिल के दौरान प्रबंधन द्वारा अग्निशमन विभाग को स्कूल में आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाकर स्कूल में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। ड्रिल पूरी होने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि भवन से निकलने की सभी को जानकारी होनी चाहिए। बाहर निकलने के सभी रास्ते अवरोध मुक्त रखें और रास्तों के संकेत चिन्ह सभी जगह लगाकर रखे जाए, जिससे आपात स्थिति के दौरान बाहर निकलने में परेशानी न हो।
गर्मियों का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में स्कूल का हर एक सदस्य महत्वपूर्ण होता है। आग पर काबू पाने के लिए हर कोई दौड़ता है, लेकिन इसका सही तरीका यदि अपनाया जाए, तो आग पर आसानी से काबू ही नहीं पाया जा सकता है, बल्कि बड़ी हांनि होने से भी बचाई जा सकती है। आग बुझाने के इसी सही तरीके को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दीवान पब्लिक स्कूल में बताया गया।
आग की घटना होने पर घबराएं नहीं और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देकर सुरक्षित स्थान की तरफ पलायन करें। धुंए वाले स्थान पर झुककर चलें और बाहर निकलने पर सभी की गिनती कर ली जाए। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलिंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के भी उपाय बताए। इस दौरान एफएसएसओ बिजेंद्र सिंह, लीडिंग फायरमैन योगेंद्र कुमार, फायरमैन सुदेश कुमार, कुलदीप चौधरी, चंद्रपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।