जनपद हापुड़ के खंड विकास अधिकारी की और अवर अभियंता निर्माण ने ब्लॉक परिसर में निर्माणधीन बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण करते हुए खामियां पाई थी। जिसके बाद बुधवार को निर्माण कार्य के उपयोग लाई जा रही ईट को लैब में परीक्षण करने के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक धौलाना ब्लॉक परिसर में लगाई जा रही पीली ईंटो को लेकर जांच टीम का गठन किया गया और बीडीओ ने ईंटो को जांच के लिए भेजा गया और निर्माणाधीन में लगी पीली ईंटों की जांच करने के लिए जल्द ही टीम निर्माणधीन स्थल पर पहुंचकर जांच करेगी।
जिसके बाद अवर अभियंता अपनी जांच आख्या बीडीओ को सौंपेंगे। इस संबंध में वीडियो अभिमन्यु सेठ का कहना है कि जांच के लिए नमूने के तौर पर पीली ईंट को लैब भेजा गया है।
जबकि निर्माणाधीन स्थल में लगी पीली ईंटों की जांच करने के लिए निर्माणाधीन स्थल पर जांच टीम आएगी। जांच टीम आने के बाद उसकी आख्या के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।