हापुड़ जिले में 85 की उम्र पार कर चुके मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था की है। ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। 15 से 20 अप्रैल की प्रक्रिया के दौरान कुल 15 टीमें जिले के ऐसे मतदाताओं के घर जाकर वोट डलवाएंगी।
दिव्यांग और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को परेशानी न हो, इसलिए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। प्रत्याशियों के नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और सबसे पहले इन प्रत्याशियों के लिए पोस्टल बैलेट से वोट डाले जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा सिंह ने पोस्टल बैलेट से वोट डालने के लिए 15 टीमों का गठन किया है। इन टीमों के अधिकारी पोस्टल बैलेट व अन्य सामग्री लेकर 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर जाएंगे और उनसे वोट डलवाएंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार- ने बताया की 15 से 20 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने के लिए टीमें घर-घर जाएंगी। इसमें गढ़ और हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 15 और 16 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा। जबकि धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक टीमें घर पर पहुंचेंगी। इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी टीमों को निष्पक्ष रूप से वोट डलवाने के निर्देश दिए हैं।