चोरों ने तेल मिल का शटर उखाड़ कर नगदी व सामान किया चोरी
जनपद हापुड़ के मोदीनगर रोड पर चोरों ने एक आयल मिल का शटर उखाड़ कर खाद्य तेल, हजारों रुपए की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में मोदीनगर रोड स्थित एक आयल मिल में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर शटर उखाड़कर वहां घुस आए। बदमाश आयल मिल से तेल, 10 हजार रुपए की नगदी, सीसीटीवी की डीवीआर, वाई-फाई आदि चोरी कर ले गए।
दिन निकलने पर फैक्ट्री पहुंचने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।