हापुड़ में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना हुई। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। तीसरे नवरात्र पर मां चंद्रघंटा के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। रात को मंदिरों में हुई आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।
तीसरे नवरात्र पर सुबह से ही नगर के चंडी रोड स्थित प्राचीन श्री चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, दोयमी मंदिर, शीतला देवी मंदिर, फ्रीगंज रोड स्थित देवी मंदिर, चितौली स्थित चंडी मंदिर समेत अनेक देहात क्षेत्रों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रबंध समिति द्वारा पूरी तैयारी की गई। रात्रि के समय मंदिरों में आरती हुई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने माता रानी को फूल, चुनरी, मेवा और फलों का प्रसाद अन्य सामग्री प्रसाद के रूप में चढ़ाई।
इन दिनों नगर व क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की धूम मची हुई है श्रद्धालु आस्था श्रद्धा और भक्ति के साथ मा दुर्गा के पावन पर्व को विधि विधान के साथ मनाने में लगे हैं। सुबह से ही देवी के मंदिरों पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर मां का गुणगान किया।