जनपद हापुड़ के उबारपुर बिजलीघर के अवर अभियंता पर भाकियू कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध वसूली करने की शिकायत की है। साथ ही मोबाइल टावर को सुविधा शुल्क लेकर ओवरलोड ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देने का आरोप लगाया है। इस मामले में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाकियू के जिला उपाध्यक्ष टेनपाल सिंह ने ज्ञापन में कहा कि अवर अभियंता ने घुंघराला के उपभोक्ता से 80 हजार रुपये वसूले, बुलंदशहर रोड के एक होटल से 25 हजार रुपये लिए, साथ ही ओवरलोड ट्रांसफार्मर से मोबाइल टावर को कनेक्शन दे दिया। उन्होंने बताया कि बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को लेकर अवर अभियंता गंभीर नहीं है।
जबकि वसूली को लेकर आए दिन ग्रामीणों पर दबाव बनाया जाता है। जिससे ग्रामीण परेशान है। इस मामले में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में साक्ष्य भी सौंपने का दावा किया है। ज्ञापन देने वालों में पिंटू, हंसवीर, जहीर प्रधान, नसीम, धर्मेंद्र, जय सिंह, निरंकार प्रधान, वसीम, अनिल, तेजवीर, अमित रहे।