आबादी के बीच सड़कों पर हो रहे जलभराव की भरमार से लोगों को पैदल चलना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। तहसील मुख्यालय के पीछ स्थित मोहल्ला आदर्शनगर में आबादी के बीच सड़कों पर जलभराव के साथ ही गंदगी की भरमार है। जलभराव से राहगीर परेशान है।
रमजान के साथ ही चैत्र नवरात्र को लेकर भी पालिका परिषद नहीं चेत पा रही है, जिससे सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों कौ नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चों को इसी जलभराव से होकर स्कूल आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
अनिल, विनोद, मुकेश, संजय, तालिब, नवेद, फारूक का कहना है कि जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा। लगातार शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि जनहित से जुड़ी इस समस्या की जांच कराकर बहुत जल्द प्रभावी ढंग में निराकरण कराया जाएगा।