हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती को कुछ लोग बहला फुसलाकर अगवा कर ले गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती के घर से छह लाख रुपये की नगदी भी चोरी कर ली। युवती के पिता ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है।
युवती के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पांच अप्रैल को उसकी पुत्री घर से लापता हो गई थी। उसे पता चला कि शाकिर उर्फ फैसल, इमरान व इमरत निवासी मोहल्ला लखीपुरा लिसाड़ी गेट जिला मेरठ और सलीम निवासी गांव अहमदनगर लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं। इतना ही नहीं आरोपी उसके घर की अलमारी से करीब छह लाख रुपये भी लेकर गए हैं। युवती के पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।