हापुड़ में रुकने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को 25 दिसंबर तक के लिए किया गया रद्द
जनपद हापुड़ के दिल्ली मंडल के पटेल नगर में रेलवे द्वारा प्री नॉन और नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। तीन जोड़ी ट्रेनों को 21 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है।
अब दिल्ली के पटेल नगर में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य शुरू किया गया है। जिसके कारण मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली गाड़ी 15 से 20 दिसंबर और 19 से 24 तक के लिए रद्द रहेगी।
इसके अलावा नई दिल्ली से बरेली जाने वाली गाड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक, दिल्ली से बरेली तक जाने वाली गाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।