हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवक ने तहरीर देते हुए बताया की 25 मार्च को दुल्हेंडी के दिन अपनी पत्नी के साथ जा रहा था, तो कुछ आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रंग लगाने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए लात घूसों से उसकी पिटाई की। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित ने बताया की 25 मार्च को दुल्हेंडी के दिन दोपहर दो बजे वह अपनी पत्नी के साथ मोहल्ले में ही अपनी मां का खाना देने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में शिवा, गोलू, प्रकाश व सुभाष ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर रंग लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने उनका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने पर उतारू हो गए। इसके बाद लात घूसों से उसकी पिटाई की। जिसमे उसके एक कान का पर्दा भी फट गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मोहल्ले के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।