जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में आंबेडकर गेट पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए पुस्तकालय में अव्यवस्थाओं का बोल बाला हो रहा है। यहां बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। बार बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
छात्रों का कहना है कि नगर के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा समेत अन्य तैयारी के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। यहां पर किताब, बिजली, पंखे समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। नगर पालिका द्वारा बनाए गए पुस्तकालय में अव्यवस्थाओं का बोल बाला हो रहा है। यहां पढने के लिए आने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। पुस्तकालय में पहुंचकर पढने वाले गुलशन, दिपांशु, लक्की, नवीन, नमन, हरमत सिंह, शिवानी, राशि गोयल ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।