जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेवर में किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई का काम शुरू हो गया है। जल्द ही थ्रेसिंग का कार्य भी आरंभ हो जाएगा। किसान संभवत अगले सप्ताह से खरीद केंद्रों की ओर रुख कर देंगे।
होली के बाद गेहूं की फसल आमतौर पर पककर तैयार हो जाती है। फसल के पकने के बाद किसानों ने भी कटाई का कार्य जोरों से शुरू कर दिया है। किसान गेहूं की फसल को तेजी से काटने में जुट गए है। किसान चंद्रपाल सिंह ने बताया कि किसान परिवार समेत फसल की कटाई कर रहे हैं। वहीं काफी किसान मजदूरों के सहारे अपनी फसल की कटाई करा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम सही रहा तो जल्द से जल्द गेहूं कटाई और थ्रेसिंग का कार्य पूरा कर लेंगे।
वहीं तहसील क्षेत्र में गेंहू खरीद केंद्र बीते वर्ष की भांति 15 मार्च को ही खुल गए हैं थे, लेकिन अभी तक कोई किसान गेहूं की फसल लेकर नहीं पहुंचा है। फसल की कटाई शुरू होने के बाद खरीद केंद्रों पर शीघ्र ही गेहूं पहुंचेगा।