हापुड़ में बढ़ते तापमान और धूल भरी हवाओं से श्वांस तंत्र में एलर्जी के मरीज बढ़ गए हैं, जिन्हें खांसी परेशान कर रही है। साथ ही अस्थमा का भी अटैक हुआ है। हर आयु वर्ग के लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं, बच्चों पर प्रभाव अधिक है। ईएनटी और नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ी है।
बदलते मौसम के कारण लोगों की समस्या बढ़ रही है। घर-घर में लोगों को खांसी, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव के दौरान ये दिक्क्त आती हैं। गर्मी की शुरुआत में लोग सावधानी नहीं बरतते, जिससे इस तरह की दिक्कत आती है। कुछ लोगों को एलर्जी की वजह से भी ऐसा हो रहा है। ओपीडी में आ रहे अधिकांश मरीज एलर्जी की वजह से परेशान हैं। बच्चों के साथ बड़े भी बीमार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सर्दी-गर्मी के संधिकाल में ऐसा होना आम बात है, लेकिन यह एक से दो दिन में खुद ही ठीक भी हो जाता है। लेकिन, इस बार जो दिक्कत आ रही है, उसमें मौसम के अलावा प्रदूषण भी एक कारक है। क्योंकि गले का संक्रमण लोगों को कई दिन तक दिक्कत दे रहा है। आने वाले दिनों में यह दिक्कत और भी तकलीफ दे सकती है, इसलिए अभी से सावधानी बरतें।