हापुड़ के तापमान में लगातार बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में लू और हीट स्ट्रोक की संभावना है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएचसी और जिला अस्पताल से ओआरएस और ग्लूकोज की अतिरिक्त डिमांड भेजी गई है।
गर्मी ने अपना असर मई में ही दिखाना शुरू कर दिया था। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर पर आने लगा है। अभी से आसमान से आग बरसनी शुरु हो गई है। दिन का पारा चढ़ते ही दोपहर के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गर्मी से होने वाली बीमारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीएचसी और जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था रहेगी।
शासन से गठित टीम ने भी मंगलवार को जिले में तैयारियों की समीक्षा की थी। इसमें जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। आशा, एएनएम को भी ओआरएस के पैकेट दिए जाएंगे, जो इस तरह की बीमारियों की चपेट में आने वालों को घर घर जाकर वितरित करेंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि लू और हीट स्ट्रोक को लेकर विभाग की तैयारियां पूरी हैं। चिकित्सकों को निर्देशित कर दिया गया है।