चोरों ने एक सर्राफ की दुकान समेत दो दुकानों से किया लाखो का माल चोरी
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला पर चोरों ने एक सर्राफ की दुकान समेत दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार तिगरी निवासी संजीव कुमार की रेलवे रोड पर रेडीमेट गारर्मेंट्स की दुकान है। चोर दुकान से हजारों रुपये के कपड़े और करीब 1500 रुपये चोरी कर ले गए। कुचेसर रोड चौपला निवासी सुरेंद्र की किराना की दुकान से भी हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
इसी के साथ देवांशी ज्वलैर्स की दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोर वहां से लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। जबकि एक परचून की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया।
दुकानों में चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और लोगो में रोष व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि दो दुकानों में चोरी की सूचना मिली है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।