जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक मोहल्ला निवासी युवक को एक युवती से फेसबुक के जरिये हुए प्यार और शादी का खुमार मात्र सवा साल में ही खत्म हो गया। पति पत्नी के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया है। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
मोहल्ला निवासी एक युवक की करीब सवा साल पूर्व गाजियाबाद निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। वह दोस्ती दोनों के प्यार में बदल गई। जिसके चलते दोनों ने अपने-अपने. परिजनों की बिना मर्जी ही एक दूसरे से शादी कर ली। प्रेम विवाह होने के बाद दोनों के बीच सवा साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच फेसबुक के जरिये हुए प्यार और शादी का खुमार खत्म हो गया और टकराव शुरू हो गया।
दंपती के बीच बढ़ते झगड़ों में टकराव इतना बढ़ गया कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामला पारिवारिक है। दोनों के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है।