जनपद हापुड़ के सिंभावली सिखेड़ा सीएचसी में जल्द ही एक्सरे की सुविधा मिलने वाली है। अब मरीजों को इलाज के साथ-साथ एक्स-रे की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन स्तर से मशीन सीएचसी भेजी जा चुकी है। यह सुविधा शुरू होने से लोगों को गढ़ और जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
सिखेड़ा सीएचसी में एक्स-रे मशीन न होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता था। रोगियों को निजी अस्पताल में एक्स-रे कराने पड़ते थे। इसके अलावा सीएचसी के चिकित्सक मरीजों को गढ़ सीएचसी अथवा जिला अस्पताल के लिए रेफर करते हैं। ऐसे में मरीजों को बहुत परेशानी होती है। कई मरीज तो दूर होने के चलते जिला अस्पताल न जाकर निजी सेंटर में जाकर एक्सरे कराते हैं।
सीएचसी सिखेड़ा में एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराएं जाने के लिए काफी लंबे समय से विभागीय लिखा पड़ी चल रही थी। अब सीएचसी में एक्स-रे मशीन शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। जिसे जल्द ही अस्पताल में लगवाकर एक्सरे चालू कराए जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को निजी अस्पतालों में एक्स-रे कराना पड़ता था,लेकिन अब इस सुविधा से लाखो लोगो को लाभ मिल सकेगा।
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित बैसला ने बताया कि कुछ दिन पहले एक्स-रे मशीन शासन स्तर से पहुंच चुकी है। अब मशीन को कमरे में रखवाकर उसको इंस्टाल कराया जाएगा। इसके बाद मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी।