हापुड़ में रमजान का तीसरा असरा चल रहा है और ईद भी नजदीक आ रही है। ऐसे में ईद की तैयारियों को लेकर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू होने लगा है। ईद के नजदीक आने से बाजार चारों तरफ गुलजार है। ईद पर युवाओं में चिकन, लिनेन, पेपर कॉटन के कुर्ते पायजामे की होड़ है, जिससे बाजार में इसकी मांग भी बढ़ी है। वहीं दर्जी की दुकानों पर भी कपड़े सिलाने की लिए भीड़ लग रही है।
ईद के चांद का दीदार होने के बाद 10 या 11 अप्रैल को ईद उल फितर मनाई जाएगी। ईद की तैयारी को लेकर बाजार सजने लगी हैं, कपड़ों की दुकानों पर भीड़ भी उमड़ने लगी है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कुर्ता पायजामा की मांग ज्यादा है।
शहर के पुराना बाजार में में सुबह से लेकर देर रात तक कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में कुर्तों की एक से बढ़कर एक वैरायटी मौजूद है। दुकानों पर चिकन, लिनेन, पेपर कॉटन के नए नए रंग और डिजाइन में कपड़ों की खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही दर्जी की दुकानों पर भी कुर्ता पायजामा सिलाने के लिए भीड़ लग रही है। भीड़ अधिक होने से दुकानदार कपड़ा सिलने के लिए एक सप्ताह तक का समय ले रहे हैं।
पुराना बाजार स्थित कपड़ा कारोबारी हाजी रईस ने बताया कि ईद को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। ईद की तैयारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। खरीदारी में तेजी आने से बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है। दुकान पर रोजाना सौ से अधिक ग्राहक पहुंच रहे हैं। ईद में युवाओं को डिजाइनर कुर्ता व पैजामा खूब पसंद आता है। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।