हापुड़। दांतों में पायरिया लगने से मरीजों का दिल कमजोर हो रहा है, साथ ही मसूड़ों में सूजन और रक्तस्त्राव की समस्या भी बढ़ी है। ओपीडी में ऐसे मरीजों की भरमार है, दस साल तक के बच्चों के भी दांत खराब हो रहे हैं। दांत निकलवाने और इंप्लांट के लिए भी मरीज पहुंच रहे हैं।
कई बार लोगों के मुंह से बहुत ज़्यादा दुर्गंध आती हैं जिससे अक्सर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें दांत का तेज दर्द और मुंह से दुर्गंध आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक पायरिया है। पायरिया मसूड़े सूजना या इनमें रक्तस्त्राव की एक बेहद गंभीर बीमारी है। दर्द और पस पड़ने से मरीजों का खाना पीना भी मुश्किल हो रहा है।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष मित्तल ने बताया की जंग फूड और रात के समय चिपचिपे खाद्य पदार्थ खाने वालों के दांत ज्यादा खराब हो रहे हैं। पायरिया जितना खतरनाक दांतों के लिए है उतना दिल के लिए भी है। दिल के रोगियों में इस तरह के लक्षण मिलते हैं। बहरहाल, दंत रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ओपीडी में आने वाले बहुत से मरीज ऐसे हैं जो मसूड़े सूजना या इनमें रक्तस्त्राव की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। दांतों की जड़े भी गली मिल रही हैं।