हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित प्राचीन मठ शीतला माता मंदिर में सोमवार को महिला श्रद्धालुओं द्वारा बच्चों की दीर्गायु सुख समृद्ध के लिए माता शीतला का श्रद्धा और उत्साह से पूजन किया गया। पूजन कर शीतला माता से अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंदिर पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मनोरंजन किया।
होलिका पूजन के एक सप्ताह बाद बसौड़ा पूजन किया जाता है। महिला श्रद्धालु व्रत रखकर शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाकर विधि विधा से पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन शीतला माता की पूजा कर माताएं अपने बच्चों की सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती हैं।
सोमवार को पूजा करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की मंदिर पर भीड़ लगी रही। इस दौरान मंदिर प्रांगण पर मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने झूला झूलकर मनोरंजन किया और विभिन्न खाद्य पदार्थों का जायका लिया।