जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पबला रोड स्थित सीएचसी में होली के बाद से अचानक दांतों से संबंधित बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है। पायरिया नस फूलने समेत अन्य दांतों की बीमारी से ग्रस्त रोजाना 70 से 80 मरीज सीएचसी दवा लेने पहुंच रहे हैं।
मौसम बदलाव और लोगों द्वारा जंक फूड, मांस समेत अन्य स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली वस्तुओं को अधिक खाने से दांतों से संबंधित बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल की रोजाना 250 की ओपीडी होती है, जिसमें से 70 से 80 मरीज दंत रोग की बीमारी से ग्रस्त होते हैं।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसपाल सिंह ने बताया कि मौसम बदलाव के साथ खान पान और दांतों की सफाई का ध्यान नहीं के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में लोगों को पायरिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए।