जनपद हापुड़ में सिंभावली थाना क्षेत्र के में नवादा रोड पर स्थित रेलवे के फाटक पर तैनात गेटमैन ट्रैन आने पर फाटक बंद कर रहा था। तभी संख्या 57 सी की बूम को अनियंत्रित वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गेट मैन ने बूम को तोड़कर भागने वाले ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने गेट मैन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गेट मैने रगवीर मीणा द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में उल्लेख किया है कि 30 मार्च की दोपहर को ट्रेन संख्या 20504 को पास करने का निर्देश प्राप्त होने पर फाटक संख्या 57 सी को वह बंद कर रहा था। फाटक बंद करने के दौरान एक ट्रक चालक ने बूम में टक्कर मार दी। जिसकी बाद रेलवे फाटक के बूम को क्षतिग्रस्त करता हुआ आरोपी चालक ट्रक समेत भाग निकला।
लाइन मैन ने बताया कि ट्रक की टक्कर से स्लाइडिंग बूम टूट गया और ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद कॉशन का नियम अपनाकर यातायात सुचारू किया गया और क्षतिग्रस्त बूम, ओएचई लाइन की मरम्मत कराई गई। आरपीएफ प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि जांच के उपरांत गेट मैन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।