आश्रम पद्धति विद्यालय के निर्माण का बजट बढ़ने के साथ तीन साल के लिए पिछड़ा काम
जनपद हापुड़ के जसरूपनगर गांव में बन रहे आश्रम पद्धति के विद्यालय का निर्माण अब भूकंप रोधी होगा। अब इसका निर्माण वर्ष 2026 तक शुरू हो सकेगा।
पिछले एक साल से बजट और किसी न किसी अड़ंगे के कारण निर्माण चारदीवारी से आगे नहीं बढ़ सका है। कुल पांच एकड़ में बनने वाले इस विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं के दाखिले होंगे।
क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों की मुफ्त पढ़ाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय खोले जाने के लिए जिले के गांव जसरूपनगर में पांच एकड़ भूमि का चयन किया गया था। विद्यालय के निर्माण के लिए स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन ने सबसे पहले वर्ष 2019 में प्रस्ताव भेजा था।
जिसमें स्कूल बनाने के लिए कुल 22.12 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसी प्रस्ताव के बाद शासन द्वारा ढाई करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए थे। जिससे विद्यालय की भूमि की चारदीवारी का काम पूरा किया गया है।
अब जोन चार में होने के कारण भवन को पूरी तरह से भूकंप रोधी बनाया जाएगा। इसी के कारण अब बजट दो गुना हो गया है और अब स्कूल का निर्माण 46 करोड़ में होगा। ऐसे में विभाग द्वारा संशोधित बजट भेजा गया था।
सिडको, अधिशासी अभियंता-प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के लिए शासनादेश और बजट जारी होने का इंतजार है। डीएम के माध्यम से भी इसके लिए एक बार फिर पत्र भेजकर बजट की मांग की गई है। जल्दी ही बजट जारी होने की उम्मीद है।