हापुड़। टोल प्लाजा पर शुल्क बढ़ने के कारण एक अप्रैल से वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ने वाला है। दरअसल नेशनल हाइवे के सभी टोल के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। इस वृद्धि से लोगों में विरोध भी नजर आ रहा है। इसको लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल देश भर में इसका विरोध करेगा और सरकार को भी ज्ञापन सौंपेगा।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पहले ही टोल टैक्स की दरें इतनी अधिक है कि माल भाड़े पर इसका असर दिखाई देता है। कई जिलों में तो दो से तीन तक टोल प्लाजा हैं। टोल दरें बढ़ने से ट्रकों, मिनी ट्रकों, स्कूली बस, कार, टैक्सी आदि के भाड़े बढ़ जाएंगे।
एक अप्रैल से नेशनल हाइवे के सभी टोल के रेट में वृद्धि होगी। लोगों पर फिर से महंगे टोल की मार पड़ेगी। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल राष्ट्रीय स्तर पर इस बढोतरी का विरोध करेगा तथा सरकार के प्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से इसे वापस लेने की मांग की जाएगी।