पड़ोसी युवक आय अकेला देख कर महिला से करता था छेड़छाड़ लिया हिरासत में
जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन को हिरासत में लिया है। थाना पहुंची पीड़िता महिला ने बताया कि पड़ोसी युवक उसे अकेला देख आए- दिन अश्लील फब्तियां कसता है। आरोप है कि आरोपी ने कई बार जबरन मकान में आकर छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया।
आरोप है कि बृहस्पतिवार को महिला को अकेली देख आरोपी युवक घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर महिला ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी भाग गया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक के घर दबिश दी।
आरोप है कि युवक और उसके परिजनों ने पुलिस कर्मी के साथ भी अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।