जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन के चलते जमकर विवाद हुआ। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत छह व्यक्तियों पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह विवाद पैसे के लेनदेन के कारण हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। बुधवार की शाम रुपयों के लेनदेन के विवाद ज्ञानप्रकाश, पत्नी प्रीति व लख्मी उर्फ राहुल निवासीगण गांव नवादा और दूसरे पक्ष के अमित, इसकी पत्नी रेनू व ऐशवीर में कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले सभी लोगों को थाने ले आई। वहीं, दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं चाह रहे थे। लेकिन वीडियो वायरल हो गया था। दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत छह लोगों पर शांतिभंग में कार्यवाही की गई है।