हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित मोहल्ला आंबेडकरनगर में शातिर चोरों ने बंद गिफ्ट गैलरी को अपना निशाना बना लिया। शातिर चोरों ने ताला तोड़कर गल्ले में रखे 50 हजार रुपये, बैटरी व करीब 15 हजार रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
मोहल्ला आंबेडकरनगर निवासी सोनू ने बताया कि उसकी मोहल्ले में ही दीक्षा गिफ्ट गैलरी के नाम से दुकान है। बुधवार की रात करीब 9 बजे वह दुकान को बंद कर घर चला गया था। बृहस्पतिवार की सुबह मोहल्लेवासियों ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना उसे दी। उसने मौके पर आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे और शटर खुला हुआ था। दुकान में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था। शातिर चोरों ने दुकान से गल्ले में रखी नकदी व सामान चोरी कर लिया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।