पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, दर्ज रिपोर्ट
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव इनायतपुर के ग्राम प्रधान सुशील कुमार ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ों को काट रहे है। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि गाजियाबाद निवासी संजय और मोहनलाल के कहने पर पेड़ों का कटान किया जा रहा है।
जिसकी सूचना उसने एसडीएम और तहसीलदार को दी। जिन्होंने पेड़ों के कटान पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया। इसके बावजूद भी आरोपियों ने पेड़ों को काटना नहीं रोका। 26 अक्तूबर को की गई शिकायत के बाद पेड़ों का कटान रुका।
16 नवंबर को वह अपनी पत्नी के मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था, इसी बीच दुकान पर पहुंचे आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए 20 लाख रुपये की मांग की।
पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली में तहरीर देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।