जनपद हापुड़ के सिंभावली में कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने पड़ोसी युवक पर 11 वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोपी ने बेटी को विरोध करने पर ब्लेड से गर्दन काटने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात को वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में जाकर सो गया था। उसके तीन बच्चे बराबर वाले कमरे में सो रहे थे। मंगलवार सुबह जब वह सो कर उठा तो देखा कि उसकी 11 वर्ष की बेटी रो रही थी। पत्नी ने बेटी के पास जाकर कारण पूछा तो बताया कि देर रात को उसके कमरे में पड़ोसी युवक आ गया और मौका पाकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने हाथ में लिए हुए ब्लेड से उसके सारे कपड़ों को काटकर नग्न कर दिया। इस दौरान आरोपी ने ब्लेड से उसकी गर्दन काटने की धमकी भी दी। जिसके बाद आरोपी भाग गया। बेटी की बात सुनकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।