हापुड़ में मेरठ रोड पर निर्माणाधीन डिवाइडर के कटों पर बुधवार को यातायात पुलिस ने रिफ्लेक्टर पाइप लगवाए हैं।
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर जिले में सभी ऐसे निर्माणाधीन डिवाइडर कटों को चिन्हित कर लिया गया है।
हापुड नगर में डिवाइडर कट पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस टीम द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन डिवाइडर कटों पर बुधवार को रिफ्लेक्टर पाइप लगाए गए। रिफ्लेक्टर लगाए जाने से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।