दिल्ली रोड पर मोपेड पर अपने परिवार के तीन बच्चों समेत एक महिला को सफर कराते व्यक्ति को ना अपनी जान की चिंता और ना अपने परिवार की।
जुगाड़ लगाने में लोग नंबर 1 है। इस बात में कोई शक नहीं! क्योंकि यहां कोई मोटर साइकिल के इंजन से गाड़ी बना देता है, तो कबाड़ से जीप। लेकिन एक शख्स ने बिना किसी जुगाड़ के अपनी दुपहिया मोपेड को ‘छोटे हाथी’ में तब्दील कर दिया। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे मोपेड पर बच्चों की पूरी पलटन के साथ महिला को लेकर जा रहा है।
जबकि यातायात नियम कहते हैं कि दो से ज्यादा सवारी के साथ और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन पर चलाना जुर्म है। लेकिन इस बंदे ने सिर्फ यातायात नियमों को ही ताक पर नहीं रखा, बल्कि अपने साथ मासूम बच्चों की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया। इस व्यक्ति को ना अपनी जान की चिंता और ना अपने परिवार की।