जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में दूसरी मेरिट में चयनित छात्रों के पास प्रवेश का आज अंतिम मौका है, शुक्रवार तक ही इस मेरिट के प्रवेश होंगे।
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। मेरिट में लेटलतीफी से सत्र भी लेट हो रहा है। सीसीएसयू से जारी दूसरी मेरिट के बृहस्पतिवार को भी प्रवेश हुए। जिसमें बृहस्पतिवार को ऑफर लेटर लेकर पहुंचे 172 छात्रों ने प्रवेश लिया। एडेड कक्षाओं में 95 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं। ऐसे में ओपन मेरिट से एडेड कक्षाओं में प्रवेश का सपना देख रहे छात्रों को झटका लगा है।
बीएससी गणित और बॉयो की लगभग सीटें फुल हो गई हैं। बीए, बीकॉम में भी अब पांच से दस फीसदी सीटें ही शेष बची हैं। एडेड कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को ओपन मेरिट से उम्मीद थी। लेकिन सीटें कम बचने के कारण इन छात्रों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
उधर, एडेड कॉलेजों में सीटें फुल होने से सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को राहत मिली हैं, क्योंकि अब उनके यहां एडमिशन की रफ्तार तेज होगी। दूसरी मेरिट में प्रवेश का आज अंतिम दिन है। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश शुक्रवार तक ही होंगे।
बता दें कि पहली मेरिट में बीएससी गणित और बॉयो के छात्रों को शुरुआती दिनों में प्रवेश नहीं मिला था। सिर्फ एक ही दिन उन्हें प्रवेश दिए गए, जिस कारण बहुत से छात्र वंचित रह गए। अब इन छात्रों को भी ओपन मेरिट आने का इंतजार है।
प्राचार्य एसएसवी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- जी का कहना है की दूसरी मेरिट में चयनित छात्र शुक्रवार तक एडमिशन लें, इसके बाद ओपन मेरिट में ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा। छात्रों को प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।