जनपद हापुड़ में सड़क हादसे के शिकार लोगों को अब तत्काल स्वास्थ्य विभाग के ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिलेगा। इसका निर्माण 95 फीसदी पूरा हो गया है वहीं शासन ने इस सेंटर में चिकित्सा सुविधा देने के लिए 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 50 कर्मियों के पदों का सृजन किया है।
हापुड़ को जिला बने 11 साल हो गए हैं, स्वास्थ्य विभाग की पहल से यहां जिला अस्पताल, सात सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही मौजूद हैं। अब आधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी तैयार होने वाला है। सिखैड़ा में बनाए जा रहे ट्रॉमा सेंटर का निर्माण 2.61 करोड़ से होना था, यह पैसा पहले ही मिल चुका है। लेकिन कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने हाल ही में एस्टीमेट रिवाइज किया है, अभी 39 लाख की डिमांड और भेजी है।
इस बजट के इंतजार में ही निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा बहरहाल, ट्रॉमा सेंटर के लिए आवश्यक मशीनों की भी स्वीकृति शासन से मिल गई है। मुख्य बात यह है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 50 कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है, ऐसे में अब घायलों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। ट्रामा सेंटर का कार्य लगभग पूरा हो चूका है, जल्द ही घायलों को बेहतर इलाज दिया जा सकेंगा।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने बताया की ट्रामा सेंटर का कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो गया है, चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के पदों का सृजन हो चुका है। आवश्यक मशीनों की स्वीकृति मिल गई है, अब जल्द ही घायलों को यहां बेहतर इलाज मिलेगा।