हापुड़। जीवन में सभी को अपने एक घर की चाह होती है। इसके लिए लोग तमाम प्रकार के सपने संजोए होते हैं लेकिन, आचार संहिता के कारण अपने एक घर के इंतजार में 900 परिवारों का सपना अभी अधूरा है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक करीब आठ हजार परिवारों को लाभ मिल चुका है।
डूडा के शहरी मिशन प्रबंधक मंजीत सिंह ने बताया कि योजना की शुरूआत से लेकर अब तक करीब आठ हजार लोगों को लाभ दिया गया है, जिन पात्रों की अब तक धनराशि नहीं आई है। उनका डाटा हम पहले भेज चुके हैं।
लेकिन, आचार संहिता के कारण करीब 900 परिवारों का यह सपना पूरा नहीं हो सका है। इस कारण अभ्यर्थी विकास भवन स्थित कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। योजना शुरू होने से लेकर अब तक करीब आठ हजार परिवारों को लाभ मिल चुका है।