हापुड़ नगर पालिका द्वारा 90 लाख से शहर के चार मोहल्लों में अलग-अलग सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।
राज्य वित्त आयोग और बोर्ड फंड से यह निर्माण कार्य कराए जाएंगे। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि फरवरी माह में कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जनवरी माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
काफी समय से मरम्मत कार्य नहीं होने से सड़कें ज्यादा खस्ताहाल में हैं। जिसके चलते नौ लाख से वार्ड नंबर-15 के अपना घर कालोनी में महेशचंद के मकान से सुनीता के मकान तक नाली व सड़क निर्माण, 23.92 लाख से वार्ड नंबर-24 के मोहल्ल्ला करीमपुरा की नई बस्ती में छह गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क, 39.02 लाख से वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला मोती कालोनी में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क और 18.76 लाख से वार्ड नंबर 41 के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में अंबेडकर पाठशाला के आसपास नाली व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
मामले में तत्परता दिखाते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद सड़कों पर मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा। इससे मोहल्लेवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।