जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोशांबी से पिलखुवा तक के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को विधायक धर्मेश तोमर ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोशांबी, आनंद विहार दिल्ली तक जाने वाली यह बसें डूहरी पेट्रोल पंप मोड़ तक चलेंगी। प्रत्येक 20 मिनट के अंतराल में दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह बसें पूर्णत एसी बसे हैं। पिलखुवा से कौशांबी तक बस का 46 रुपये प्रति सवारी किराया तय किया है।
फिलहाल 9 बसें आवागमन करेगीं। जिनका समय सुबह 8 बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगा। दरअसल यह बसें पहले मसूरी से चलती थी। इन्हें अब पिलखुवा तक कर दिया गया है।
विधायक धर्मेश तोमर ने बताया कि उनके प्रयास से इन बसों का संचालन किया गया है। उन्होने बताया कि जल्द ही चंडी बस अड्डा को रोडवेज डिपो की सौगात मिलने वाली है,इसका प्रस्ताव हो चुका है। पवन त्यागी पूर्व जिला मंत्री, सुनील गर्ग, विशाल कौशिक, वरुण शर्मा, प्रदीप सोम पूर्व सभासद, अजय सेन सभासद, प्रशांत तोमर रहे।