जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहरवासियों को अब जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। 1.75 करोड़ की लागत से 9 नालों का निर्माण होगा। इसके लिए पालिका ने डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है।
नगरीय जल निकासी योजना के अंतर्गत 9 नालों का निर्माण होगा। शहर में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। नालों का निर्माण होने से जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 1.75 करोड़ की लागत से शहर में नए नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिनके माध्यम से बारिश एवं गंदगा पानी शहर के बाहर बड़े नालें में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पालिका ने डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है।